World news flat vector icon. News symbol logo illustration. Business concept simple flat pictogram on isolated background.
Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर (संवाद सूत्र)। नेशनल हाईवे 74 पर दो बाइकें आपस में भिड़ गई। हादसे में बाइक सवार शिक्षा मित्र और डिलीवरी बॉय की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    शनिवार की सुबह किच्छा हाईवे स्थित शिमला पिस्तौर पर दो बाइकों के बीच टक्कर हो गई। हादसे में बाइकों पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।

    मृतकों की पहचान आकाश गंगवार (20) निवासी मोहम्मदगंज थाना मीरगंज बरेली और परमेश्वरी प्रसाद (45) निवासी बहपुरी पोस्ट नानकार थाना पटवाई रामपुर के रूप में हुई। हादसे में घायल चंद्रपाल निवासी बिहपुरा पोस्ट नानकार थाना पटवाई, रामपुर की हालत गंभीर बनी हुई है। परमेश्वरी प्रसाद रामपुर जिले के एक स्कूल में शिक्षा मित्र था।

    शुक्रवार की शाम वह चंद्रपाल के साथ बाइक पर रंपुरा में एक जागरण कार्यक्रम में आए थे। ढोलक बजाने के शौकीन परमेश्वरी ने जागरण में ढोलक बजाकर खूब तालियां बटोरी थी। शनिवार की सुबह दोनों घर लौट रहे थे। दूसरा मृतक आकाश गंगवार बरेली में एक कंपनी में डिलीवरी बाय था। उसके जीजा ठाकुरनगर रुद्रपुर में रहते हैं। मृतक तीन बहनों का अकेला छोटा भाई था।

    किच्छा कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि रुद्रपुर और किच्छा की सीमा पर रुद्रपुर क्षेत्र में हादसा हुआ है। किच्छा पुलिस ने शवों का पंचनामा भरा था। इधर, एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि दो बाइकों की टक्कर में दो लोगों की मृत्यु हुई है। घटना के कारणों की जांच की जाएगी। इस जगह हादसे की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कदम उठाए जाएंगे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!