
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रुद्रपुर (संवाद सूत्र)। नर्स हत्याकांड के खुलासे को लेकर अब मृतक के पिता ने ही सवाल खड़ा कर दिया है। जिसको लेकर उन्होंने सीएम पोर्टल भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता का आरोप था कि पुलिस ने महज मोबाइल बरामदगी के आधार पर मनगढ़ंत कहानी बनाकर हत्याकांड का खुलासा किया है।
सवाल उठाए कि हत्यारोपी शामिल हो सकता है, लेकिन एक ही व्यक्ति ने जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। यह कहानी ठीक नहीं है। वहीं शिकायतकर्ता ने अस्पताल की कार्यशैली पर भी कई गंभीर आरोप लगाया है।
शुक्रवार को पुलिस कार्यालय पहुंचे। थाना गदरपुर की रहने वाली मृतक नर्स की बहन ने सीएम पोर्टल में अपनी शिकायत दर्ज करवाई। वहीं मृतक नर्स के पिता का कहना था कि बेटी का मोबाइल तीन जुलाई की शाम को ही गाबा चौक पर बंद हो गया था। 31 जुलाई को तहरीर दी गई।
बावजूद पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन से कोई पूछताछ नहीं की और न ही परिवार से बातचीत की। सवाल उठाए कि घटनास्थल का मौका मुआयना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक व्यक्ति द्वारा बलात्कार, हत्याकांड व लूट की घटना नहीं की जा सकती है।
पुलिस ने महज मोबाइल लोकेशन व बरामदगी के आधार पर खुलासा कर दिया। पूछा कि यदि एक ही व्यक्ति द्वारा हत्याकांड को अंजाम दिया था तो मृतक का दूसरा मोबाइल, पर्स, जेवर कहां है। नशेड़ी हत्या आरोपी जघन्य हत्याकांड को अंजाम दे सकता है। यह सभी सवाल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने सीएम से प्रकरण की जांच अन्य जिले की गठित एसआईटी के माध्यम से कराया जाए। तभी हत्याकांड की वास्तविकता से पर्दा उठाया जा सकता है।

