रूद्रपुर (सू.वि.)। आगामी 14 दिसम्बर को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जानकारी देते हुये सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेन्द्र कुमार सागर ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर द्वारा जनपद में 14 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक रूद्रपुर सहित वाह्य स्थित दीवानी न्यायालयों काशीपुर, खटीमा, बाजपुर, जसपुर, सितारगंज एवं किच्छा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेन्द्र कुमार सागर ने बताया कि 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन के वादों का निस्तारण किया जाएगा जैसे- फौजदारी के शमनीय मामले, विद्युत एवं जलकर बिलों के मामले, धारा 138 एनआई एक्ट के मामले, धन वसूली से संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना दावा मामले, आईपीआर मामले, उपभोक्ता मामले, किसी अर्ध-न्यायिक प्राधिकरण के समक्ष लंबित अन्य मामले, वैवाहिकध्कुटुम्ब न्यायालयों के मामले, श्रम सम्बन्धि मामले, भूमि अर्जन के मामले, दीवानी वाद, राजस्व और अन्य सहायक मामले, वेतन भत्तों एवं सेवानिवृत्ति से संबंधित मामले, मोटर वाहन अधिनियम के तहत शमनीय यातायात चालान, अन्य ऐसे मामले जो सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित हो सके का निस्तारण किया जाएगा। उन्होने अपील करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति अपने वादोंध्मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण करवाना चाहते हैं वे सम्बन्धित न्यायालय में किसी भी कार्यदिवस में 13 दिसम्बर तक स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से संबंधित न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर अपने वादों को नियत करवाकर इस अवसर का लाभ उठाये।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर