(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड) (रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)गदरपुर । पब्लिक हेल्प सोसाइटी के सदस्यों द्वारा गदरपुर नगर क्षेत्र में देश की आन शान का प्रतीक विशाल भव्य तिरंगा स्थापित किए जाने के संबंध में उपजिलाधिकारी आशिमा गोयल को एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से पब्लिक हेल्प सोसाइटी के अध्यक्ष मोहित अरोड़ा ने बताया कि ऊधम सिंह नगर जिले के लगभग हर शहर में विशाल तिरंगा स्थापित किया गया है। गदरपुर क्षेत्र में भी विशाल तिरंगा स्थान चिन्हित करके लगाया जाए ताकि तिरंगे एवं नगर की आन शान बढ़े तथा लोगों में देशभक्ति का जज्बा पैदा हो । उपजिलाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस संबंध में प्रशासन को अवगत कराया जाएगा। इस मौके मोहित अरोरा, सोनम अरोरा, वंश अनेजा, सुरभि अनेजा, पवन परुथी, दीपक अरोड़ा, सुरभि अनेजा आदि मौजूद रहे ।
Post Views: 96
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर
Post navigation