Spread the love

(रिपोर्टर -सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। तहसील गदरपुर अन्तर्गत संचालित सी०एस०सी० (कॉमन सर्विस सैन्टर) के संचालकों से उप जिला अधिकारी आशिमा गोयल ने सीएससी सेंटर विभिन्न प्रमाण पत्रो के आवेदन प्रकिया, समस्याओं आदि के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गई।

  सी०एस०सी० के स्तर पर एक ही आवेदक के एक ही प्रमाण पत्र के कई आवेदन पत्र ऑनलाईन आवेदित किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई, तथा एक बार आवेदन करने के पश्चात उसी प्रमाण पत्र हेतु नियत समयावधि के अन्तर्गत ही पुनः आवेदन करने की प्रवृत्ति को पोहतोत्साहित करने के निर्देश दिये गये। आवेदकों से निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क न लिये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

   बैठक में भूपेन्द्र सिंह मेहता, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रमोद सैनी, संजय सैनी, रवि पाठक, आसिफ हुसैन राजकुमार वर्मा एवं नेपाल विश्वास सी०एस०सी०


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!