

तस्लीम जहां हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग : संदीप चावला
गदरपुर नगर के एक छोटे से व्यापारी की बेटी तस्लीम जहां जो की रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में नर्स का कार्य करती थी जिसके साथ बहुत दरिंदगी हुई और उसकी हत्या की गई जिसका खुलासा पुलिस द्वारा किया गया जिससे परिवार संतुष्ट नहीं है घटना की जो कहानी बताई गई उससे कई सवाल उठते है अतः व्यापार मंडल महामंत्री संदीप चावला ने कहा कि इस घटना में बहुत बड़ी साजिश संदेह नजर आ रहा है अतःमाननीय मुख्यमंत्री जी एवम महिला आयोग से इस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि परिवार और समाज संतुष्ट हो सके
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

