Spread the love

(रिपोर्ट – सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। कुछ दिनों पूर्व शमशान घाट से धर्मपाल हुडिया की बाइक चोरी होने पर प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश हुडिया के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान एवं उप निरीक्षक मुकेश मिश्रा से मुलाकात कर बाइक चोरी की तहरीर दी गई थी, जिस पर थाना अध्यक्ष जसवीर चौहान जी ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी, एक बाइक चोरी का पीछा करते-करते गदरपुर थाना को बहुत बड़ी सफलता मिली, जिसमे 11 बाइक चोरी का पर्दाफाश किया गया।  गदरपुर थाना को सफलता मिलने पर गदरपुर थाना टीम को समस्त क्षेत्रवासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

  इस अवसर पर सुभाष गुंबर, धर्मपाल हुडिया, सुमित हुडिया, धार्मिक सामाजिक एवं राजनीति गदरपुर थाना टीम को बधाई दी।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!