Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर (संवाद सूत्र)। गुरवार रात काशीपुर रोड पर कार सवार बदमाश ने प्राईवेट बस को जबरन रूकवार बस में तोड़फोड़ कर चालक के साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित ने दबंगों पर हजारों की नगदी भी लूटने का आरोप लगाया है। आरोप है कि हमलावर एक लाख की रंगदारी की मांग कर रहे हैं। पीड़ित बस चालक का आरोप है कि बदमाश तमंचे की नोंक पर बस से उतारकर जमकर मारपीट की और बस में तोड़फोड़ शुरू करते हुए 27 हजार रुपये लूट लिये। आरोप है कि वह लोग एक लाख की रंदारी की मांग कर रहे हैं। बस चालक के मुताबिक इसी दिन इन्हीं लोगों ने पीलीभीत में भी चौधरी बस सर्विस की पांच बसों में तोड़फोड़ की है जिसका मुकदमा सम्बंधित थाने में दर्ज है। वह लोग धमकी दे रहे हैं कि अगर इस रोड पर बस चलाओगे तो एक लाख रूपये देने होंगे वरना बसों को इसी तरह तोड़ते रहेंगे। एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!