
(रिपोर्ट – सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं अनहद ग्रुप ऑफ इंड्रस्ट्रीज के एम डी लवली हुड़िया द्वारा बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ प्रथम कप कार्निवाल क्लैश 23-24 का आयोजन 3 मार्च 2024 को कराया जा रहा है ।अनहद ग्रुप ऑफ इंड्रस्ट्रीज के एम डी लवली हुड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि इंड्रस्ट्रीज में कार्यरत कर्मचारियों के स्वास्थ का ध्यान रखते हुए टी 20 क्रिकेट मैच का आयोजन एमिनिटी पब्लिक स्कूल के विशाल मैदान में खेला जाएगा।जिसमे 3 मार्च को दो मैच खेले जाएंगे जिसमे पहला मैच प्रातः 9 बजे से अनहद सीड्स व पान सीड्स के बीच खेला जाएगा वही दूसरा मैच दोपहर 2 बजे से अनहद इंड्रस्ट्रीज व वोल्टाज लिमिटेड के बीच खेला जाएगा।उन्होंने बताया उन्हें क्रिकेट के साथ साथ इस बात की भी बहुत खुशी है कि इस प्रथम कप कार्निवाल क्लैश के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षा मंत्री एवं वर्तमान विधायक अरविंद पांडेय व विशिष्ट अतिथि के रूप में एमिनिटी पब्लिक स्कूल के एम डी सुभाष अरोरा भी उपस्थित रहेंगे।।
वही इस एक दिवसीय क्रिकेट मैचों के सहयोगी के रूप में अनहद ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज,पान सीड्स,ओलिविया सीड्स, सीड्स ऑफ अनहद,श्री सीड्स, गुरु माँ डेंटल, गुरु माँ इंटरप्राइजेज, सहित मीडिया पार्टनर सोशल मीडिया अपनी सहभागिता निभाएंगे।
वही इस टूर्नामेंट के आयोजक के रूप में अनहद ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के एमडी लवली हुड़िया,एमडी राहुल हुड़िया, वोल्टास प्राइवेट लिमिटेड के प्रोसेसर्मेंट हेड सत्या वीके सिंह, वोल्टास प्राइवेट लिमिटेड के एचआर हेड जितेंद्र अधिकारी, पांच सीट्स के प्रोडक्शन हेड संपूर्णानंद प्रजापति, अनहद इंडस्ट्रीज के प्लांट हेड नरेश अरोड़ा उपस्थित रहेंगे। आनंद ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के एमडी लवली हुड़िया ने समस्त क्षेत्र वासियों को इस क्रिकेट मैच के आयोजन में पहुंचने का आवाहन किया है