(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
काशीपुर (संवाद सूत्र)। नवरात्र के चौथे दिन शुक्रवार को मां भगवती के चौथे स्वरूप कुष्मांडा माता की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। शुक्रवार को जगह-जगह मां भगवती के भजनों के साथ महिलाओं ने कीर्तन किए।
श्री बाल सुंदरी देवी मंदिर में पहले नवरात्र से ही विशेष अनुष्ठान चल रहे हैं। इसके अलावा माता मनसा देवी मंदिर, चामुंडा देवी मंदिर, दुर्गा मंदिर, शीतला माता मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। श्री बाल सुंदरी मंदिर के मुख्य पुजारी विकास अग्निहोत्री ने कहा कि नवरात्र में माता भगवती की पूजा-अर्चना करने का परम फल मिलता है। भक्तों की मनोकामना पूरी होती है।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर