Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रूद्रपुर (संवाद सूत्र)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार द्वारा प्रदेश के कोषागारों में 223 सहायक लेखाकारों की परीक्षा कर नियुक्तियां प्रदान की है। जनपद में कुल 15 सहायक लेखाकार मिले हैं इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में जिला कोषागार व उपकोषागारों में तैनात 15 सहायक लेखाकारों को जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने नियुत्तिफ पत्र प्रदान किए। जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने सभी नवनियुत्तफ सहायक लेखाकारों को शुभकामनाएं व बधाई दी व मन लगाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा प्रथम पोस्टिंग से बहुत नए-नए अनुभव प्राप्त होते हैं इसलिए अपने अधिकारियों के नेतृत्व में मन लगाकर कार्य करें । उन्होंने सरकार का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में मुख्य कोषाधिकारी डा. पंकज कुमार शुक्ल सहित 15 नवनियुक्त सहायक लेखाकार मौजूद थे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!