



(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। 11 अदद मोटरसाईकिलों के साथ दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दिनांक 10.06.2024 को वादी श्री धर्मपाल पुत्र स्व० अविनाशी लाल निवासी आवास विकास गदरपुर तहसील गदरपुर थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगरद्वारा उपस्थित थाना आकर एक तहरीर बावत दिनांक 07/06/2024 को अपने चचेरे भाई की अस्थि संचय हेतु अपनी मोटर साईकिल स्पलैण्डर पंजीयन स० UK06AH3305 इंजन नम्बर HA10ERFHL16704 व चैचिस नम्बर MBLHA10CGFHL21155 से शमशान घाट लगभग सुबह 7 बजे जाने और अपनी मोटर साईकिल शमशान घाट की पार्किंग में खड़ी करने जो लगभग सुबह 8:15 बजे शमशान घाट से बाहर आया तो पार्किंग में मोटर साईकिल नही होने बावत दाखिल की गयी दाखिल तहरीर के आधार पर *थाना गदरपुर पर FIR NO 188/2024 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत* किया गया।
वाहन चोरी की घटनाओ के अनावरण तथा अभियोग से संबन्धित अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर के निर्देश प्रचलित अभियान, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर एवं अपराध, क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष, थाना गदरपुर के कुशल नेतृत्व मे थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक दिनाँक 13/14- 06-2024 को तलाश, माल मुल्जिमान सुराग रसी पतारसी करते हुये मजरा शीला गदरपुर से आने वाले संदिग्ध मो0सा0 सवार दो व्यक्तियो 1.विक्की बजाज पुत्र स्व0 ठाकुर दास निवासी बस अड्डा काँलोनी थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 44 वर्ष 2. मनोज शर्मा पुत्र विजय कुमा शर्मा निवासी दुम्काबगर बच्ची धर्मा काँलोनी हल्दूचौड थाना लालकुँआ जिला नैनीताल उम्र 35 वर्ष को मुकदमे से सम्बन्धित मो0सा0 के साथ भागने का मौका दिये बगैर ही समय 23.20 बजे लखनऊ मजरा शीला तिराहा गदरपुर पर पकड लिया। जिनके द्वारा दिनांक उक्त मो0सा0 श्मशान घाट पार्किग से एक राय होकर चोरी किया जाना बताया गया जिस कारण मुकदमा उपोरक्त में 34/411 भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गयी अभियुक्तगणों की निशानदेही पर कुलवन्तनगर बैराज से करीब 100 मीटर पहले बायी तरफ बैर की झाडियो से 10 अन्य मोटर साइकिलें बरामद की गयी जिनमें 02 मोटर साईकिले स्पलेन्डर प्लस रुद्रपुर फल सब्जी व एक मोटर साईकिल विशाल मेगा मार्ट व एक अन्य दिनेशपुर मैन बाजार से चोरी किया जाना व *एक अन्य मो0सा0 लालपुर किच्छा* से व अन्य *05 मो0सा0 रुद्रपुर नगर* क्षेत्र काशीपुर हाइवे से अभियुक्तगण द्वारा चोरी किया जाना बताया है । अभियुक्तगणों को इनके कृत्य जुर्म *धारा 379/34/411 भा0द0वि0 व 41/102 सीआरपीसी* से अवगत कराते हुए समय 01.20 बजे हिरासत पुलिस लिया गया । अभियुक्तगणों द्वारा उक्त मो0सा0 को नेपाल महेन्द्र नगर ले जाकर बेचने की बात बतायी गयी। बरामदा मो0सा0 का विवरण निम्न है । 1. प्लेटिना बरंग काला बिना नम्बर प्लेट, चैचिस नम्बर – MD2A76AY0LPK09414, इंजन नम्बर – PFYPLK44023 (2) हीरो स्पलेन्डर प्लस बरंग काला बिना नम्बर प्लेट चैचिस नम्बर- MBLHAR07 9JHD95450 इंजन नम्बर – HA10AGJHDE0814 (3) हीरो सुपर स्पलेन्डर बरंग काला रजि0 नं0 UK06AH9676 चैचिस नम्बर – MBLJA05EMF9F29799 इंजन नम्बर – JA05ECF9F26532 (4) हीरो सुपर स्पलेन्डर बरंग काला रजि0 नं0 UK06AD7744 चैचिस नम्बर MBLJA05EME9J25585 इंजन नम्बर – JA05ECE9J25384 (5) हीरो स्पलेन्डर प्लस बरंग काला रजि0 नं0 UK06BD0993 चैचिस नम्बर- MBLHAW113NHB74795 इंजन नम्बर – HA11EVNHB40413 (6) हीरो स्पलेन्डर प्लस बरंग काला चैचिस नम्बर – MBLHAW125MHFA2057, इंजन नम्बर- HA11EYMHF75622 बिना बैटरी (7). होन्डा सीडी 100 बरंग काला चैचिस नम्बर- ME4JC892HLG020408, इंजन नम्बर – JC89EG0039241 हेडलाईट टूटी हुई है। बिना बैटरी (8). हीरो स्पलेन्डर प्लस बरंग काला चैचिस नम्बर – MBLHAW090KHG40 (आगे नम्बर अपस्ष्ट है) इंजन नम्बर HA10AGKHG8198 बिना बैटरी (9) होन्डा साईन 125 सीसी बरंग काला चैचिस नम्बर – ME4JC732BG8017938 इंजन नम्बर – JC73E80035159 (10). हीरो स्पलेन्डर बरंग काला चैचिस नम्बर 071A6023386 (अन्य पढने में अस्पष्ट) इंजन नम्बर – 07A15M24722 बिना बैटरी बरामदा हुयी । अभियुक्तगणों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के उपरान्त माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा। अभियुक्त गण के आपराधिक इतिहास का विवरण निम्नवत् है
👉👉 *पुलिस टीम* —
1. श्री जसवीर चौहान, थानाध्यक्ष, थाना गदरपुर
2. उ0नि0 श्री मुकेश मिश्रा
3. कानि0 764 बलवन्त सिंह
4. कानि0 642 इरशाद उल्ला
5. कानि0 1130 दर्शन सिह
6. रि0कानि0 70 संजय कुमार
7. कानि0 47 मनोज कुमार
मौजूद रहे।
