Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर (संवाद सूत्र)। ऊधमसिंह नगर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद होने लगे हैं कि कार सवार बदमाशों ने एसओजी की टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। जिसमें एक सिपाही मामूली रूप से चोटिल हो गया। एसओजी टीम ने जब बदमाशों का पीछा किया तो आरोपी कार ही छोड़ कर फरार हो गए। जिस पर टीम ने कार को बरामद कर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

    जानकारी के अनुसार 31 मई को एसओजी के दारोगा सुरेंद्र रिंगवाल अपनी टीम के साथ सरकारी गाड़ी यूके-06 जीए-0159 और निजी वाहन संख्या यूके-04 एएफ-3914 से गश्त कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि थाना पंतनगर इलाके में कार सवार बदमाश बाइक लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर एसओजी ने डिबडिबा-रुद्रपुर मार्ग पर चेकिंग अभियान शुरू किया ही था कि सामने से बिना नंबर प्लेट की एक ईको स्पोर्ट गाड़ी आती हुई दिखाई दी। जिसका संचालन ईशानगर बिलासपुर यूपी निवासी जसकरन सिंह कर रहा था।

   एसओजी के जवानों ने जब वाहन को रोकने का प्रयास किया तो कार सवार बदमाशों ने सिपाहियों को ही कार के नीचे रौंदने की कोशिश की। कार की चपेट में आने से हेड कांस्टेबल भुवन पांडेय चोटिल हो गया। बावजूद एसओजी ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए कार सवार का पीछा शुरू किया। इस बीच बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर कार को छोड़कर फरार हो गये। जिसके बाद टीम ने घायल का अस्पताल में उपचार कराया और कार को बरामद कर मुकदमा पंजीकृत कराया। एसओजी की टीम ने फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

चोटिल सिपाही को देख घबराई नहीं एसओजी

जिस वक्त एसओजी टीम ने कार सवार बाइक लूट के संदेहास्पद जसकरन की घेराबंदी की। उस वक्त बदमाश ने खुद को बचाने के चक्कर में एसओजी के सिपाहियों को इस उद्देश्य से रौंदने का प्रयास किया कि टीम घबराकर उसका पीछा छोड़ देगी, लेकिन कार की चपेट में आकर घायल मुख्य आरक्षी के पास एसओजी के दरोगा सुरेंद्र रिंगवाल ने एक सिपाही को छोड़ दिया। जबकि बाकी टीम के साथ कार सवार बदमाश का पीछा शुरू कर दिया। अपने को घिरता देख आरोपी कार छोड़कर फरार हो गये। वरना आरोपी कार सहित फरार हो जाता। एसओजी ने कार के चेचिस नंबर से अपनी जांच को शुरू कर दिया है।

बिलासपुर में शुरू हुई आरोपियों की तलाश

एसओजी सिपाही को घायल करने वाले आरोपी जसकरन की तलाश में एसओजी की एक टीम ने बिलासपुर यूपी में तलाश शुरू कर दी है। एसओजी को आशंका है कि जिस प्रकार आरोपी ने सिपाहियों को रौंदने का प्रयास किया। उससे साफ होता है कि आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और बाइक लूट गिरोह का सक्रिय सदस्य हो सकता है। इसके लिए एसओजी ने बिलासपुर एसओजी से भी संपर्क साधना शुरू कर दिया है और आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगालना शुरू कर दिया है।

इको स्पोर्ट्स कार में थे तीन बदमाश सवार

एसओजी के दारोगा सुरेंद्र रिंगवाल ने बताया कि जिस वक्त टीम का आमना-सामना कार सवारों से हुआ था। उस वक्त कार को बिलासपुर यूपी निवासी जसकरन संचालित कर रहा था और उसके साथ दो अन्य साथी भी बैठे हुए थे। ऐसे में प्रबल आशंका है कि कार सवार बाइक लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। कारण पिछले कुछ दिन पहले ही पिस्टल दिखाकर क्रेटा कार व बाइक लूट की वारदात भी हो चुकी है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!