Spread the love

(Krishna varta Chhatarpur Uttrakhand)

(Sampadak Surendra Chawla) Raju9917322413)

हल्द्वानी। बरेली के फन सिटी में इंटरमीडिएट की छात्रा की मौत से जहाँ परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वही स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मृतका के परिजनों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। केवीएम स्कूल की 17 वर्षीय छात्रा अंजलि रावत, जो कि हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र भगवानपुर नैनी व्यू कालोनी की निवासी थी, गुरुवार को करीब 250 छात्रों के साथ स्कूल द्वारा आयोजित टूर पर बरेली के फन सिटी गई थी।
बताया जा रहा है घटना उस वक्त हुई जब अंजलि ने पानी में कदम रखा और कुछ ही क्षणों में वह बेहोश हो गई। साथ गए शिक्षकों द्वारा उसे तत्काल दो निजी अस्पतालों में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार के लिए यह खबर किसी सदमे से कम नही है। उसकी मां सरिता का हाल बेहाल हो गया। उन्हें बेटी की मौत की खबर सुनते ही गहरा सदमा लगा और वह बेहोश हो गईं। परिवार और रिश्तेदारों के बीच मातम पसरा हुआ है।राजेंद्र सिंह रावत, अंजलि के पिता, जो भारतीय सेना में नायब सूबेदार हैं और शाहजहांपुर में पोस्टेड हैं,परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि फन सिटी में छात्रा की सुरक्षा के मामले में लापरवाही बरती गई है।
अंजलि के शव को हल्द्वानी में डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, इसके बाद पुलिस ने अंजलि के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक अंजलि रावत ने केवीएम पब्लिक स्कूल में नर्सरी की कक्षा से एडमिशन लिया था अब वह इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जामिनेशन की तैयारी कर रही थी। छात्रा के छोटा भाई भी केवीएम स्कूल में पढ़ रहा है। इधर बरेली के फन सिटी में हुई 12वीं कक्षा की छात्रा अंजलि रावत की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में अंजलि के पिता ने उसके विद्यालय-केवीएम पब्लिक स्कूल पर इरादतन हत्या करने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए मुखानी पुलिस को शिकायत सौंपकर उनके विरुद्ध अभियोग दर्ज करने की मांग की। इस पर मुखानी पुलिस ने शिकायत के आधार पर केवीएम पब्लिक स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को अंजलि के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!