(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड) (रिपोर्टर -सागर धमीजा) गदरपुर। एक बार क्षेत्र में चोरी की घटना सामने आई है, बीती देर रात चोरों द्वारा दिनेशपुर मोड़ पर स्थित विकास बिल्डिंग मेटेरियल के अंदर घुस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। बता दें कि दिनेशपुर मोड़ स्थित विकास बिल्डिंग मटेरियल पर विगत वर्ष भी चोरी की घटना हो चुकी है वही देर रात फिर अज्ञात चोरो द्वारा विकास बिल्डिंग मटेरियल के अंदर घुस कर गेट का ताला तोड़कर करीब 2700 रुपए की नगदी व जरूरी दस्तावेज, आधार कार्ड और सीसीटीवी कैमरे का डीपीआर चोरी कर ले गए हैं, बता दें कि दिनेशपुर मोड पर ही पुलिस के कुछ जवान डडूटी पर रहते हैं बावजूद इसके चोरो के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का भी कोई खोफ नजर नहीं आता क्योंकि कुछ माह पूर्व गदरपुर थाने के करीब ही मुख्य मार्ग पर एक मोबाइल की दुकान पर भी चोरी की घटना हुई थी जिसमे टीन शेड को काटकर अज्ञात चोरों द्वारा हजारों रुपए कीमत के मोबाइल चोरी कर लिए गए थे लेकिन कई माह बीत जाने पर भी पुलिस द्वारा अभी तक घटना का कोई खुलासा नहीं किया गया है। विकास बिल्डिंग मटेरियल के स्वामी विकास बजाज द्वारा बताया गया कि आज सुबह जैसे ही वह अपने दुकान खोलने के लिए गए दुकान के बाहर का गेट जैसे ही खोला उनके होश उड़ गये गदरपुर थाना इंचार्ज से बात की तो उन्होंने बताया की पुलिस तलाश में है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा
Post Views: 230
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर
Post navigation