Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर (संवाद सूत्र)। एक व्यक्ति ने घर के आगे गाली देने का विरोध किया तो आरोपी ने उसके सिर पर डंडा मारकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

वार्ड नंबर दो शिवनगर निवासी संजय ने ट्रांजिट कैंप थाने में दी तहरीर में कहा कि 22 नवंबर को वह अपने कमरे में सो रहा था। सुबह साढ़े पांच बजे उसके कमरे के दरवाजे पर पड़ोस में किराये पर रहने वाला युवक अमित गालीगलौज कर रहा था। वह नींद से उठकर कमरे से बाहर आया और अमित को गाली देने से मना किया।

   आरोप है कि आवेश में आए अमित ने उसके सिर पर डंडा मार दिया। इससे वह जमीन पर गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे आरोपी से बचाया। इस दौरान आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। इस हमले में उसके सिर पर सात टांके आए और चेहरे पर गुम चोटें आई थी। ब्यूरो


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!