Spread the love

(रिपोर्ट सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। गदरपुर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

    15 मार्च को वादी मुकदमा गुरदित्त सिंह पुत्र स्व0 दलमीत सिंह निवासी ग्राम बेरिया दौलत थाना गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर ने थाना हाजा आकर एक तहरीर दी और तहरीर के माध्यम से बताया कि 14 मार्च को उसका भाई गुरदीप सिंह पुत्र दलजीत सिंह, निवासी ग्राम- बैरिया दौलत थाना – केलाखेड़ा, होली त्यौहार समापन करने के उपरान्त नहाने के लिए गुलरभोज डाम गया था वहां पर उसकी हर्षित बोहरा पुत्र राजेश निवासी बैरिया दौलत, गगन पुत्र सुखदेव सिंह निवासी बांसखेडी, रविन्द्र उर्फ बिल्लो पुत्र सुभाष सिंह निवासी बैरिया दौलत तथा सौरभ बाबा पुत्र रोशन लाल निवासी बैरिया दौलत से नहाते समय विवाद हो गया था, इसी विवाद के कारण समय करीब 05:45 बजे शाम को डलपुरा से नहर वाली सडक पर ढाल के पास में व मेरा भाई गुरदीप सिह व मेरी मौसी का लडका जगरूप सिह पुत्र निशान सिह निवासी बेरिया दौलत थाना केलाखेडा हम लोग सैन्ट्रोकार से जा रहे थे तभी उक्त स्थान पर हर्षित बोहरा अपने साथियो के साथ मोटर साईकिलो से आया जैसे ही मेरा भाई कार से बाहर निकला तभी हर्षित बोहरा ने मेरे भाई गुरदीप सिंह पर जान से मारने की नियत से सामने से सीने पर फायर किया, जिसके वाद उसके द्वारा उसी तमंचे से मेरी मौसी के लडके जगरूप सिह के ऊपर भी तमंचा ताना और मौके सभी लोग मोटर साईकिलों से भाग गये, गोली लगने से मेरा भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया था, जिसको तुरन्त मै व मेरे परिजन उपचार हेतु हम परिजन लोग काशीपुर केवीआर अस्पताल ले गये, वहां से फिर हम उसे इलाज हेतु चीमा अस्पताल रुद्रपुर लाये वहां से उसे बरेली के लिए रेफर कर दिया गया था, बरेली ले जाते समय मेरे भाई गुरदीप सिंह की मृत्यु हो गयी संबन्धी दाखिल की जिसके आधार पर थाना गदरपुर में मुकदमा अपराध सं0 69/2025 धारा 103 (1)/ 3(5) बी0एन0एस0 बनाम हर्षित बोहरा व अन्य 03 नफर अभियुक्त उपरोक्त पंजीकृत किया गया।

       हत्या जैसे जघन्य अपराध की घटना के दृष्टिगत अभियोग से संबन्धित अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिह नगर के निर्देश पर थाना गदरपुर पुलिस तथा एस.ओ.जी. को मिलाकर 04 अलग अलग टीमे गठित की गयी उक्त टीमो को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध /पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर जनपद उधम सिह नगर तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के कुशल पर्यवेक्षण मे तथा थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी, मोबाईल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर मुखबिर तैनात किये गये। 17 मार्च को करीब 16.36 बजे 02 व्यक्ति थाने में उपस्थित आये जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम हर्षित बोहरा (26) पुत्र राजेश,निवासी बैरिया दौलत थाना केलाखेड़ा जनपद उधमसिंहनगर, दूसरे ने अपना नाम गुरशरण (24) उर्फ गगन पुत्र सुखदेव सिंह निवासी बांसखेडी थाना केलाखेड़ा बताया व जुर्म इकबाल करते हुए दिनांक 14-03-2025 गुरदीप सिंह की हत्या की घटना को अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम देना तथा घटना में प्रयुक्त तमंचे को स्वयं बरामद कराया जाना बताया गया ।जिसपर दोनों अभियुक्त गण को उनके *जुर्म धारा 103 (1) /3 (5) बी0एन0एस0* में गिरफ्तार हिरासत पुलिस लेकर अभियुक्त हर्षित बोहरा की बाउम्म्दगी बरामदगी में घटना में प्रय़ुक्त एक अदद तमंचा आलाकत्ल अवैध तमन्चा 315 बोर तथा प्रयुक्त मोटर साइकिल हीरो स्पैलडर प्लस बरंग काला रजि0 नम्बर-UK06AG-3829 बरामद करायी गयी। 

          18 मार्च की प्रातः मुखविर की सूचना पर उपरोक्त अभियोग से संबन्धित दो वांछित अभियुक्त रविन्द्र उर्फ बिल्लो पुत्र सुभाष सिंह निवासी बैरिया दौलत थाना केलाखेडा, सौरभ बाबा पुत्र रोशन लाल निवासी बैरिया दौलत थाना केलाखेडा को मुखविर की सूचना पर मुझ थानाध्यक्ष द्वारा मय फोर्स अलखदेवी तिराहे से 10 मीटर पहले गदरपुर से समय 08.15 बजे में मय घटना में प्रयुक्त मोटर मोटर साईकिल प्लेटिना बरंग काला रजि0 न0 UK 18 R 6272 के साथ गिरफ्तार किय गया। अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 

 *गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो का विवरण—* 

1.हर्षित बोहरा पुत्र राजेश,निवासी बैरिया दौलत थाना केलाखेड़ा जनपद उधमसिंहनगर उम्र- 26 वर्ष 

2.गुरशरण उर्फ गगन पुत्र सुखदेव सिंह निवासी बांसखेडी थाना केलाखेड़ा उम्र- 24 वर्ष

3. रविन्द्र उर्फ बिल्लो पुत्र सुभाष सिंह निवासी बैरिया दौलत थाना केलाखेडा जनपद उधमसिंहनगर उम्र-34 वर्ष 

4. सौरभ बाबा पुत्र रोशन लाल निवासी बैरिया दौलत थाना केलाखेडा जनपद उधमसिंहनगर उम्र-22 वर्ष 

 पुलिस टीम में जसवीर सिंह चौहान, थानाध्यक्ष, उ0नि0 श्री मुकेश मिश्रा, थाना गदरपुर, उ0नि0 श्री नरेश मेहरा,कानि0 1319 मोहन बोरा थाना गदरपुर, कनि0 615 रघुवर सिंह थाना गदरपुर, कानि0 664 बलवन्त सिंह थाना गदरपुर कनि0 जगदीश थाना केलाखेड़ा,हे0कानि0 विनय कुमार  (एस0ओ0जी0 काशीपुर), कानि0 कुलदीप (एस0ओ0जी0 काशीपुर), कानि0 दीपक कठैत (एस0ओ0जी0 काशीपुर) कानि0 कैलाश, तोमक्याल ( एस0ओ0जी0 काशीपुर) मौजूद रहे। 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!