(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। ब्लॉक परिसर में आंगनबाड़ी कार्यकतियां धरने पर बैठ गई, आंगनबाड़ी कार्यकतियो ने आरोप लगाया कि उन्हें 15 अक्टूबर को सर्वे की ट्रेनिंग दी गई थी उसी ट्रेनिंग के हिसाब से उन्होंने सर्वे पूरा कर दिया है, अब दूसरा सर्वे उनके द्वारा नहीं किया जाएगा उन्होंने अपनी समस्या से संबंधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी कार्यालय में दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकतियों द्वारा बुधवार को ब्लॉक परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकत्यों ने सहभागिता ली।
इस दौरान बीएलओ राधा ने बताया कि उनकी समस्या यह है कि ग्राम सभा का चुनाव होने वाला है ब्लॉक स्तर पर बीडीओ सर द्वारा सर्वे का कार्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया था और आंगनबाड़ी कार्यकतियों को 15 अक्टूबर को सर्वे की ट्रेनिंग भी दी गई थी इस ट्रेनिंग के आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकतियों ने घर-घर जाकर सर्वे के कार्यों को पूरा कर दिया। अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अब फिर से नियम बदलकर दोबारा सर्वे करने के लिए उन्हें कहा जा रहा है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एक साथ इतने कम में कैसे कर पाएंगी सभी आंगनबाड़ी कार्यकतियों ने हुंकार भरते हुए दोबारा सर्वे ना करने का ऐलान कर किया और धरने पर बैठ गई उन्होंने अपनी समस्या से संबंधित एक ज्ञापन भी खंड विकास अधिकारी के नाम से जारी कर कार्यालय में दिया।
इस दौरान चंचल, रीना, सरस्वती, गीता, सुजाता रानी, किरण कुमारी, ज्योति रानी, उपमा वठला, सोमा रानी, हरभजन कौर, बिमला रानी, आशा रानी, सुनीता देवी, दीपा देवी सहित दर्जनों कार्यकृतियां मौजूद रही।