Spread the love

(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। खालसा साजना दिवस बैसाखी पर्व पर गुरुद्वारा माता साहिब कौर दिनेशपुर में चार दिवसीय भारी गुरमत समागम आरंभ होने के प्रथम दिन विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। 

   बैसाखी पर्व पर गुरुद्वारा सिंह सभा अमृत नगर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष भारी गुरमत समागम आयोजित किए गए जिसमें रागी, कविश्री एवं कथावाचकों ने गुर इतिहास एवं गुरबाणी की कथा करके संगत को आनंदित किया। तत्पश्चात बाबा गुरजंट सिंह गुरुद्वारा नानकपुरी टांडा एवं बाबा गुरदेव सिंह के दिशा निर्देशन में अरदास के उपरांत बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे के साथ नगर कीर्तन का शुभारंभ किया गया। नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी, पंच प्यारे, सेवा करती संगत, शब्द कीर्तनी एवं कविश्री जत्थे के अलावा दरबार साहिब श्री अमृतसर एवं अन्य झांकिया ने नगर कीर्तन की शोभा को बढ़ाया।

   वीर खालसा गतका ग्रुप नानक पुरी टांडा एवं शहीद बाबा दीप सिंह गतका अखाड़ा रुद्रपुर की टीम द्वारा हैरत अंग्रेज करतब दिखाते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया। जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद वितरण करके अपनी श्रद्धा प्रकट की गई वहीं बंगाली समुदाय के लोगों द्वारा पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के नेता प्रेमानंद महाजन के नेतृत्व में नगर कीर्तन का प्रसाद वितरण करके स्वागत किया। इस अवसर पर पूरे नगर कीर्तन मार्ग को तोरण द्वारों तथा निशान साहिब से सुसज्जित किया गया था।

   इस मौके पर भारी गिनती में संगत ने नगर कीर्तन में सहभागिता करके गुरु घर की खुशियां प्राप्त की।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!