(रिपोर्ट:- सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। श्री संत कल्याण दास जी सेवा समिति के सौजन्य एवं श्री पूज्यपाद संत श्री बापू कल्याण दास जी महाराज, परम पूज्नीय विश्व वन्दनीय संत श्री ज्वाला सिंह जी महाराज की असीम कृपा से व सुभाष बापू जी महाराज के शुभ आर्शीवाद से हर वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी 37वां महायज्ञ व संत सम्मेलन परम पूज्नीय गुरु मां मिथलेश गद्दीनशीन मन्दिर संत श्री ज्वाला सिंह जी महाराज सहारनपुर के पावन सानिध्य में दिनांक 04, 05 एवं 06 मार्च 2024 को मन्दिर श्री ओम बापू जी महाराज संत कल्याण नगर गदरपुर में होगा।
आपको बताते चलें कि श्री संत कल्याण दास जी सेवा समिति के सौजन्य से पावन दिव्य कार्यक्रम के तहत 25 फरवरी दिन रविवार को श्री राम चरित मानस पाठो का शुम्भारम्भ प्रातः 09 बजे से होगा।
महायज्ञ व संत सम्मेलन के आयोजन के दौरान 04 मार्च दिन सोमवार को मन्दिर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया जायेगा एवं 05 मार्च को श्री रामचरित मानस पाठो की समाप्ति प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक एवं दोपहर 03 बजे से विशाल शोभा यात्रा नगर में निकाली जायेगी और भजन संध्या का आयोजन रात्रि 09 बजे किया जायेगा। वही 05 मार्च दिन मंगलवार को महामंडलेश्वर स्वामी धीरजानन्द महाराज द्वारा रात्रि 08 बजे से 11 बजे तक अपनी विशेष प्रस्तुति देगे।
इसी के साथ 06 मार्च को सामूहिक हवन य़ज्ञ प्रातः 07 बजे, नामदान दीक्षा प्रातः 09 बजे एवं सत्संग प्रवचन व कीर्तन सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक होगा। वही 06 मार्च को श्री गोपी शर्मा (दिल्ली वाले) मन्दिर में अपनी प्रस्तुति प्रातः 11 बजे से 02 बजे तक देगे।
अधिक जानकारी के लिये इन नम्बरों पर सम्पर्क करें।
9927137000, 9837601965, 9639060113, 9808853000, 9690770000, 9837044043, 9012817175, 9412306739