

(9917322413)
आज दिनांक 25दिसम्बर को प्रभु यीशु का जन्म दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया ग्राम रामजीवनपुर न03 गदरपुर में यीशु भक्त सत्संग सोसायटी और द होली टच फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से सोसायटी के अध्यक्ष पास्टर सुरेंद्र सागर जी ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिन प्रकाश डाला कहा कि यीशु मसीह का जन्म बुराई पर विजय प्राप्त का चिन्ह है और प्रेम शांति है और देश के लिए प्रार्थना किया गया

ग्राम प्रधान हरीश बाबा
जिला पंचायत कश्मीर कंबोज जी और सम्पूर्ण ग्रामवासी मौजूद रहे
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

