Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(9917322413)

गदरपुर ( संवाद सूत्र )निदेशक शहरी विकास निदेशालय उत्तराखंड देहरादून एवं जिलाधिकारी महोदय उधम सिंह नगर के निर्देशानुसार आज दिनांक 26 जुलाई( कारगिल दिवस) को “शौर्य दिवस” के रूप में पूरी श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाए जाने के निर्देश दिए गए थे जिसके क्रम में पालिका अध्यक्ष मनोज गुम्बर(मिंटू) द्वारा कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई पालिका अध्यक्ष द्वारा आर्मी से सेवानिवृत हुए किशोर कुमार कोहली  को  शाॅल उड़ाकर सम्मानित किया पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि ऐसे वीरों को हमें सदैव याद रखना चाहिए जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश का सम्मान बढ़ाया है  जिसमें सभासद मुकेश चावला सभासद  प्रतिनिधि बृजेश कुमार, सलीम बाबा,  इदरीश, संतोष गुप्ता, नगर पालिका कार्मिक  सोहनलाल, विजेंद्र कुमार, दया जोशी, प्रभा, जयपाल शर्मा, मुकेश कुमार, रोहन गुप्ता,तौफीक प्रिंस, अरविंद कुमार, अरविंद कुमार, राजकुमार, आकाश कोचर, दीपक ग्रोवर आदि उपस्थित रहे

गुरु रामदास प्रॉपर्टीज हमारे यहां दुकान मकान जमीन खरीदने व बेचने के लिए संपर्क करें 9917322413


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!