

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413
नवरीत सिंह के चौथे सालाना यादगार समागम पर कबड्डी मैच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन
गदरपुर । किसान आंदोलन के शहीद नवरीत सिंह के चौथे सालाना यादगार समागम पर गुरमत समागम एवं कबड्डी मैच का आयोजन किया गया । संयुक्त किसान मोर्चा और शहीद नवरीत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन के सौजन्य से ग्राम डिबडिबा,
तहसील बिलासपुर,रामपुर,उत्तर प्रदेश में करवाए गए कबड्डी मैच में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश की टीमों ने प्रतिभाग किया विजयी टीमों को आयाेजकों द्वारा शील्ड एवं नगद धनराशि से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया । संयुक्त किसान मोर्चा के तजेंद्र सिंह विर्क ने बताया कि कबड्डी मैच में अव्वल रहने तथा विभिन्न मैचो में ट्रॉफी ,मैडल जीत कर मशहूर हुए पंजाब के कबड्डी खिलाड़ी कमल सिंह को मोटरसाइकिल प्रदान कर

किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर