(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रुद्रपुर (सूवि)। उत्तराखंड सरकार व सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक द्वारा गुरूवार को कलेक्टर डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कि गई।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने संबाेिधत करते हुए कहा कि सरकार व बैंकों के बीच किए गए कॉरपोरेट सैलेरी पैकेज अनुबंध से सभी को लाभ होगा और व्यक्तिगत रूप से इस प्रकार की सुविधाओं हेतु राज्य कार्मिकों को प्रयत्न नहीं करने होेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के सकारात्मक बिंदुओं को सुस्पष्ट व विस्तृत बताया जाये ताकि अधिकारी उनको समझ सके व उनका पूर्ण लाभ उठा सके तथा अपने अधीनस्थ के अधिकारी व कर्मचारियों को भी योजना की जानकारियॉं दे सकें।
कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि मुख्य कोषाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार शुक्ल ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कॉरपोरेट सैलेरी पैकेज के अंतर्गत प्रदान की जा रही सुविधाएं बैंकिंग क्षेत्र में उत्साहजनक है। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में एस0बी0आई0 व अन्य बैकों द्वारा दी जा रही सुविधाओं को भी तुलनात्मक बताया जाये ताकि अधिकारीध्कर्मचारी अच्छी तरह से स्कीम को समझ कर लाभ उठा सके।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के कुमाऊं मंडल उप महाप्रबंधक कृष्ण कांत बिश्नोई ने माननीय अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस अनुबंध से राज्य सरकार के कार्मिकों को कॉरपोरेट सैलेरी पैकेज के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली पर्सनल एक्सीडंेट बीमा, हवाई एक्सीडेंट बीमा, घरेलु व अंतराष्ट्रीय लाउंज का उपयोग, मुफ्त हैल्थ चैकअप, रिआयती दरों पर लोन आदि सुविधाओं को भी राज्य कार्मिकों व उनके परिजनों तक(एस0बी0आई0 रिश्ते) पहुंचने के लिए भारतीय स्टेट बैंक कृत संकल्प है।
इस अवसर पर कॉरपोरेट सैलेरी पैकेज के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से श्याम सिंह तोमर सहायक महाप्रबंधक द्वारा दी गई।
कार्यशाला में क्षेत्रीय प्रबंधक उधम सिंह नगर भारतीय स्टेट बैंक विनोद सेमवाल , नेहा चतुर्वेदी, प्रकाश चंद्र पांडे, नरदेव सिंह, सुमित रावत, संजय यादव, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी के0एस0 रावत, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई सुशील कुमार, सिंचाई आनंद सिंह नेगी, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।