Spread the love

(रिपोर्ट -सागर धमीजा)

गदरपुर। तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर भाजपाईयों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। रविवार को बीजेपी जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए मेन बाजार एकत्रित हुए। तीनों राज्यों में भाजपा की जीत से कार्यकर्ताओं में उत्साह व चेहरों पर खुशी दिखाई दी। इस अवसर पर भाजपाईयों ने एक दूसरे को जीत की बधाई देते हुए ढोल नगाड़ों के साथ मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया, साथ साथ मिठाइयां बांटी व भारत माता की जय, नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।

   इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में संपूर्ण देश में संचालित सर्वांगीण एवं सर्वस्पर्शी विकास योजनाओं पर मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ की देवतुल्य जनता ने विश्वास की मुहर लगाई है।

   वही नगर अध्यक्ष सुरेश खुराना ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के चलते तीनों राज्यों में भाजपा ने भारी-भरकम जीत दर्ज की है। आने वाले लोकसभा में भी भाजपा बड़ी जीत दर्ज करेगी। इस अवसर पर  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में संपूर्ण देश में संचालित सर्वांगीण एवं सर्वस्पर्शी विकास योजनाओं पर मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ की देवतुल्य जनता ने विश्वास की मुहर लगाई है।

    इस मौके पर सुरेश खुराना, सुभाष गुंबर, अनिल जेटली, परमजीत सिंह, अभिषेक, संजय चौधरी, अशोक छाबड़ा, कविंद्र सैनी, परवीन जल्होत्रा, रवि पाल, समन मुंजाल, अमन कुमार, हरीश रहलन, वकुल अरोरा, अमित सेतिया, बंटी गुप्ता, आदि मौजूद रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!