Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर । समृद्धि कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड गदरपुर ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड में आज नेपाल की टीम ने विजिट किया। यू एन विमेन प्रोग्राम ऑफिसर डा.बिविसिका भंडारी एवं मील ऑफिसर इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन रिस्क रीडक्शन डा.गौरी जायसवाल ने एफपीओ सदस्यों द्वारा नई तकनीक से की जाने वाली कृषि की जानकारी प्राप्त की तथा प्रोग्राम कॉर्डिनेटर इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन रिस्क रीडक्शन ऑफ नेपाल से आई डा. शिखा थापा द्वारा एफ पी ओ निर्मित विभिन्न उत्पादों एवं इनकी मार्केटिंग की जानकारी प्राप्त की।

    इन विदेशी मेहमानों द्वारा एफपीओ द्वारा निर्मित शुद्ध उत्पादों की भरपूर सराहना करते हुए साथ ही इन उत्पादों की खरीदारी भी की गई।

    कृषि विज्ञान केंद्र काशीपुर से पहुंची डा.प्रतिभा सिंह ने एफपीओ द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी सांझा की।इस मौके पर समिति अध्यक्ष त्रिलोक चंद एवं सीईओ सीमा रानी ने बताया कि किस तरह एफपीओ लगातार अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु अग्रसर हो रहा है। बहुत ही जल्द एफपीओ मौन पालन पर भी कार्य करने जा रहा है। एक पेड़ मां के नाम की अवधारणा मन में लिए दो देशों द्वारा मिलकर पेड़ भी लगाया गया।

     इस कार्यक्रम में एफपीओ सचिव रश्मि रावत, उपाध्यक्ष कुसुम रानी,बोर्ड ऑफ डायरेक्टर विनोद कुमार गुंबर, वीरेन्द्र सिंह,फूल सिंह,हरनाम चंद,ललिता,सदस्य सुमन, दिव्या,तारावती,अनीता रानी, किशनो देवी,गुरमीत कौर,महेश कुमार,रजत कुमार,मंगल सिंह ने इस क्षेत्र में उगाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की फसलों और उसमें प्रयोग की जाने वाली प्रणाली की जानकारी सांझा की गई ।

   इस अवसर पर अकाउंटेंट रितिक कश्यप भी उपस्थित रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!