(कृष्णा वार्ता संवाद सूत्र)
नैनीताल(संवाद सूत्र)। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के कैंप कार्यालय की दीवार पर एक युवक को पेशाब करना महंगा पड़ गया। कमिश्नर ने युवक को पकड़वाकर निगम से 500 रुपये का चालान कटवा दिया।
एक युवक को कमिश्नर दीपक रावत के कैंप कार्यालय की दीवार पर पेशाब करना महंगा पड़ गया। कमिश्नर ने युवक को पकड़वाकर निगम से 500 रुपये का चालान कटवा दिया। वहीं, प्रेम सिनेमा के पास एक व्यापारी ने कूड़े के यूजर चार्ज को लेकर हंगामा काटा। निगम की कार्रवाई के बाद व्यापारी ने यूजर चार्ज जमा किया।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत मंगलवार सुबह कैंप कार्यालय के बाहर टहल रहे थे। इस बीच एक युवक कमिश्नर कैंप कार्यालय की दीवार पर पेशाब करने लगा। इस पर कमिश्नर ने पुलिस भेजकर उसे पकड़वा लिया। वहीं, उसी दौरान एक युवक पॉलिथीन में सामान लेकर आ रहा था। इस पर कमिश्नर ने उसको पकड़ लिया और निगम की टीम को भी बुला लिया। नगर निगम ने दोनों युवकों का 500-500 रुपये का चालान काटा। इधर, बैंणी सेना से जुड़ी महिलाओं ने नगर निगम अधिकारियों को बताया कि प्रेम सिनेमा के पास कुछ व्यापारी कूड़ा उठान का शुल्क नहीं दे रहे हैं। इस पर सफाई निरीक्षक अमोल असवाल और चतर सिंह मौके पर पहुंचे। व्यापारी यूजर चार्ज न देने पर अड़ गया और निगम के अधिकारियों पर शराब पीकर आने का आरोप लगा दिया। इसके बाद सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट मौके पर पहुंचे।उन्होंने व्यापारी सहित सभी अधिकारियों का मेडिकल टेस्ट कराने की बात कही। इसके बाद व्यापारी ने तुरंत यूजर चार्ज दे दिया। बताया जा रहा है कि व्यापारी नशे में था। नगर निगम की टीम ने प्रेम सिनेमा के पास गंदगी मिलने पर तीन रेस्टोरेंट संचालक का 1500 रुपये का चालान भी किया।