Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। ऊधमसिंह नगर जिले के ब्लाक गदरपुर के गांव चंडीपुर में जानवरों से फसल की रक्षा के लिए खेत में लगाए गए बिजली के तार की करंट की चपेट में आने से एक कृषक के अलावा एक ग्रामीण की मौत हो गई।

   सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।दो मौत से गांव में मातम का माहौल है। वही दोनों के परिजनों में कोहराम मचा है।सुदूरवर्ती गांव चण्डीपुर निवासी राजबिहारी राय (55) गांव के किसान शेर सिंह खेत बटाई में करता था। बताया जाता है कि वर्तमान में उसने चार एकड़ में गर्मियों वाले धान की फसल लगायी है। परिजनों के अनुसार शनिवार की रात को खेत में ट्यूबवेल की पानी से सिंचाई चल रहा था। राजबिहारी गांव के ही मनीपद मंडल (50) को साथ लेकर खेत का निरीक्षण करने चला गया। बताया जाता है कि वहां खेत में जानवरों से फसल की बचाव के लिए लगाए गए बिजली की तार बाड़ की करंट की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!