Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

पंतनगर। थाने में तैनात सिपाही की सर्विस पिस्टल से गोली चलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सिपाही को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने सिपाही को हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं एसएसपी सहित अधिकारियों ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली।

    जानकारी के अनुसार सिपाही अनिल नाथ पंतनगर थाने के डायल 112 में तैनात हैं और रोजमर्रा की भांति शुक्रवार को वह अपनी ड्यूटी वाहन में ड्यूटी कर रहा था। बताया कि डायल 112 में तैनात सिपाही अनिल नाथ को 9 एमएम की सरकारी पिस्टल भी मुहैया करवा रखी है। शाम के डॉयल 112 दिनेशपुर मोड पर खड़ी हुई थी कि उसी वक्त अचानक गोली की तेज आवाज हुई। जिसे सुनकर सहयोगी पुलिस कार्मिकों में हड़कंप मच गया और देखा कि गोली सिपाही के पैर को चीरती हुई निकल गई। साथ ही सिपाही लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा हुआ है। जिसे देखकर अन्य पुलिसकर्मी ने पहले घटना की जानकारी एसएसपी सहित आला अधिकारियों को दी और घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया।

    जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसपी क्राइम मनीषा जोशी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और सिपाही को बेहतर उपचार देने में जुट गए। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि सर्विस पिस्टल से चली गोली हादसा है या फिर किसी और वजह। मामले की जांच करवाई जाएगी। पहले सिपाही को बेहतर उपचार दिलाना प्राथमिकता है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!