
(रिपोर्टर:- सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर/गूलरभोज (सागर धमीजा)। नगर पंचायत गूलरभोज में 25 मार्च 2025 को सफाई ठेके के लिए सम्पन्न हुई टेण्डर प्रक्रिया में घोर अनियमितताएं का आरोप लगाते हुये सभासद वार्ड न0 2 इन्द्र सिंह राठौर ने तत्काल प्रभाव से टेंडर प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की है, जिसके लिये उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गूलरभोज को पत्र सौपकर बिन्दुवार स्पष्ट किया है।

1- इन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि प्रार्थी वार्ड 02 का सभासद है, प्रार्थी को टेण्डर प्रक्रिया के सम्बन्ध कोई जानकारी नहीं थी. बताया कि अधिशासी अधिकारी से पूछने पर उनके द्वारा टालमटोल की गयी. कोई भी जानकारी स्पष्ट नहीं दी गयी। बताया कि नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में सफाई ठेके के टेंडर के बारे में न तो मोखिक चर्चा की गयी और न ही प्राथी के सम्मुख कार्यवाही रजिस्टर में समाचार पत्रों में टेंडर की विज्ञप्ति निकाले जाने की अंकना की गयी और न ही प्रार्थी के अकना के उपरान्त हस्ताक्षर कराये गये।
2- सभासद इन्द्र सिंह राठौर ने बताया ईओ द्वारा सफाई ठेके का टेंडर शाह टाइम्स और दैनिक भास्कर जैसे कम प्रचार वाले अखबारों में विज्ञापित किया गया, यह अखबार गूलरभोज में बिल्कुल भी पढे नहीं जाते है और न ही इन समाचार पत्रों का कोई पत्रकार गूलरभोज में नियुक्त है, यहीं तक कि यह अखवार जनपद और उत्तराखण्ड में भी बहुत कम प्रचार वाले हैं। आप द्वारा कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी सूचना चस्पा नहीं की गयी, प्रार्थी द्वारा दिनांक 25 मार्च 2025 को जब चस्पा के बारे में आपसे पूछने पर आपने उक्त नोटिस चस्पा कराया।
3-यह कि वर्ष 2018 में सफाई का टेंडर 521000.00 (पांच लाख इक्कीस हजार) में हुआ था, वर्तमान में 25 मार्च 2025 को आप द्वारा टेंडर रू. 936000.00 (नो लाख छत्तीस हजार) में किया गया है जो कि पिछले टेंडर से लगभग दोगुना है, जबकि नगर पंचायत का क्षेत्रफल पूर्व की भाँति ही है, पूर्व में नगर क्षेत्र के लोगों के लेटिन के पिट की सफाई करके टेंक ट्रेक्टर ट्राली के माध्यम से अन्यत्र प्रेषित होते थे तथा आवारा पशुओं को अन्यत्र भेजने का कार्य भी होता था। वर्तमान में भी वही कार्य होने हैं जो पिछले टेंडर की धनराशि से सम्पन्न हुऐ हैं। यह सरासर सरकारी धन का दुरुप्योग है. यह टेंडर नगर पंचायत की जनता पर बोझ मात्र है।
अतः महोदय से प्रार्थना है कि उक्त पारित टेंडर को व्यापक जनहित में तत्काल निरस्त कर पुनः क्षेत्र के व्यापक प्रचार वाले समाचार पत्र दैनिक जागरण, अमर उजाला अथवा हिन्दुस्तान में विज्ञप्ति दी जाए अन्यथा की स्थिति में प्रार्थी को नगर पंचायत परिसर में धरने पर बैठने के लिए बाध्य होना पड़ेगा तथा माननीय न्यायलय की शरण में जाने के लिए बाध्य होना पडेगा जिस का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व स्वंय आपका होगा।
जब इस सम्बन्ध में कृष्णा वार्ता के सम्पादक द्वारा गूलरभोज अधिशासी अधिकारी से फोन पर वार्तालाप किया गया तो उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के अन्तर्गत सफाई ठेके के लिये राष्ट्रीकृत अखबारों में प्रकाशित करने का नियम है, जो हमने उसी के अनुरुप राष्ट्रीकृत अखबारों में टेंडर प्रक्रिया का विज्ञप्ति प्रकाशित करवाया है। बताया कि समय के अनुरुप कई प्रकार की चीजे पंचायत के अन्तर्गत कार्यो में बढ़ोतरी हुई है, जिससे नगर पंचायत को संर्विसेस में बढ़ोतरी करनी पड़ी है, जिससे पूर्व में पांच लाख इक्कीस हजार रुपये ठेका हुआ हुआ था, वर्तमान में टेंडर 936000.00 (नो लाख छत्तीस हजार) में हुआ हैं।

