(रिपोर्ट -सागर धमीजा)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन आज ग्रामसभा रतनपुरा एवं ग्रामसभा अलखदेवी में गांव के ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में नूडल अधिकारी सिंचाई विभाग के एक्शन पांडे जी तथा कार्यक्रम संयोजक कृषि विभाग के नोडल कृषि अधिकारी अनिल अरोरा मौजूद रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश हुडिया ने प्रतिभाग किया। इस दौरान ब्लॉक के अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना के बारे में ग्रामवासियों को बताया तथा हर ग्रामसभा में ड्रोन के माध्यम से खेतों में दवाई छिड़काव करने का तरीका डेमो देकर बताया।
इस दौरान बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नरेश हुडिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के पास पहुंचने के उद्देश्य से काम कर रही है। भारत को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लिया गया है उस दिशा में देश आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर कृषि विभाग के सभी अधिकारी तथा काफी संख्या में मातृशक्ति एवं भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।