Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

हल्द्वानी/ देहरादून। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में रहने वाले एक किसान ने यहां के काठगोदाम क्षेत्र में एक होटल के कमरे में रविवार तड़के कथित तौर पर स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी ।

राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतक किसान के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस ने यहां बताया कि मृतक किसान की पहचान काशीपुर के पैगा गांव निवासी सुखवंत सिंह (40) के रूप में हुई है और प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह जमीन के नाम पर उसके साथ हुई चार करोड़ रुपए की ठगी को लेकर लंबे समय से मानसिक तनाव में था। उसने बताया कि सिंह अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आया था और वापसी में उसने काठगोदाम क्षेत्र में एक होटल में कमरा लिया जहां उसने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, होटल के कमरे में सिंह के साथ उसकी पत्नी प्रदीप कौर (40) और बेटा गुरसहेज सिंह (14) भी मौजूद थे । उसने बताया कि प्रदीप कौर ने पूछताछ में बताया कि रात करीब तीन बजे अचानक उसके सिर में चोट लगने से उसकी आंख खुली तो उसने अपने पति को बहुत आक्रोशित पाया जिसे देखकर वह चिल्ला पड़ी। उसने बताया कि इसी दौरान उसने अपने बेटे को नींद से उठाया और होटल के रिसेप्शन पर मदद मांगने के लिए कमरे से बाहर भागी। कौर ने बताया कि उनके कमरे से बाहर निकलते ही सिंह ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और तभी उन्हें गोली चलने की आवाज आयी।

पुलिस ने बताया कि होटल प्रबंधक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा खोलकर अंदर घुसी और लहूलुहान हालत में पड़े सिंह को तुरंत डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल ले गयी जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया ।

     उसने बताया कि घटना से सदमे में आई मृतक की पत्नी और उसके बेटे को भी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार किया गया । नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मंजूनाथ टीसी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर उसका चिकित्सकों के एक पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है और इसकी वीडियोग्राफी भी करायी गयी है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से फोरेंसिक सबूत भी इकट्ठा कर लिए गए हैं । मंजूनाथ टीसी ने बताया कि घटना से पहले मृतक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें उसने आपबीती बयान की थी। उन्होंने कहा कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी 

वायरल हुए वीडियो में सिंह ने कुछ लोगों पर जमीन के नाम पर उससे करीब चार करोड़ रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है।

किसान ने वीडियो में कहा है कि कुछ लोगों ने उसे बक्सौरा गांव में सात एकड़ जमीन दिखाई थी लेकिन रजिस्ट्री किसी अन्य भूमि की कर दी। उसने आरोप लगाया कि इस सौदे में उससे तीन करोड़ रुपए नकद और एक करोड़ रुपए बैंक खाते में लिए गए। सिंह ने इस संबंध में उन लोगों के नाम भी लिए हैं जिन्होंने उससे जमीन के नाम पर कथित तौर पर ठगी की।

सिंह ने वीडियो में यह भी दावा किया कि उसने इस संबंध में ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लेकर अन्य पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी ।

इस प्रकरण की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के मुख्य सचिव आनंद बर्धन और पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ से विस्तृत जानकारी ली तथा मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए।

मुख्यमंत्री ने कुमाऊ आयुक्त दीपक रावत को मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश देते हुए कहा कि इस ‘‘दुखद घटना के सभी तथ्यों और परिस्थितियों की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच’’ सुनिश्चित की जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही या दोष पाया जाता है तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके ।

धामी ने किसान के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार इस कठिन समय में परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने प्रशासन को पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!