



(रिपोर्ट सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर (सागर धमीजा)। आगामी त्योहारों एवं गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर पालिका प्रशासन ने नगर में सफाई और पेयजल की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्णय और पेयजल की व्यवस्था को बेहतर बनाने पर प्रस्ताव रखा। नगर पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभासदों ने सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाया जाने पर चर्चा हुई। सभासदों के प्रस्ताव पर प्रत्येक वार्ड में सौर ऊर्जा से संचालित पेयजल टैंकों का निर्माण कराने पर सहमति जताई गई।
ईओ संजीव मेहरोत्रा ने बताया कि पालिका क्षेत्र में पेयजल टैंकों के निर्माण के लिए 30 स्थान चिह्नित किए गए हैं। सभी वार्डों में पेयजल की सुविधा सुनिश्चित कराई जाएगी। पालिका अध्यक्ष मनोज गुंबर ने कहा कि जनता की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा।
बैठक में परमजीत सिंह, रमन छाबड़ा, मुकेश चावला, नाजिर अली, सलीम बाबा, बृजेश चौधरी बिल्लन आदि मौजूद रहे।
