Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

काशीपुर (संवाद-सूत्र)। थानों और चैकियों में सीज वाहनों की जल्द नीलामी होने वाली है। ऐसे में अपनी गाड़ियों को छुड़वाने का जल्द प्रयास करें। पुलिस ने 100 से अधिक वाहनों को चिह्नित करके नीलामी की योजना बनाई है।
     सीपीयू, यातायात और थाना पुलिस चेकिंग के दौरान कागजात पूरे न होने पर वाहनों को सीज कर देती है। इसके बाद वाहन स्वामियों को सीओ कार्यालय या कोर्ट से छुड़वाया जा सकता है। ऐसे में छह माह से अधिक समय से सीज गाड़ियों को चिह्नित कर पुलिस नीलाम कर देती है।
कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने सौ से अधिक वाहनों को नीलामी के लिए चिह्नित किया है। इनमें ई-रिक्शा, मोटर साइकिल समेत अन्य वाहन शामिल हैं। अगर समय रहते वाहन स्वामियों ने अपने वाहनों को नहीं छुड़वाया तो गाड़ियां नीलाम हो जाएंगी। कोतवाली के मालखाना प्रभारी महेश चंद्र पंत ने बताया कि वाहन मालिकों को कई बार नोटिस दिया गया। फोन करके संपर्क किया जा रहा है। इसके बाद मालिक अपने वाहन छुड़वाने नहीं आ रहे हैं तो नीलामी की कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!