Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर। जिला अस्पताल की व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। एक बीमार सपन की समय पर एंबुलेंस न मिलने के कारण मौत हो गई। परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब पांच बजे दिनेशपुर के राधाकांतपुर निवासी सपन शील (38) पुत्र स्व कालीपद को परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसकी नाजुक हालत देखते हुए हल्द्वानी रेफर कर दिया। परिजनों का कहना है कि फोन करने के बाद भी समय से एंबुलेंस नहीं आई। जब दूसरी खड़ी एंबुलेंस से चलने को कहा गया, तो चालक ने जाने से इनकार कर दिया।

तीसरी एंबुलेंस बुलाई गई, जिसे आने में दो घंटे लग गए। इतने में ही सपन ने दम तोड़ दिया। बताया गया कि सपन पिछले दो-तीन दिनों से बुखार से पीड़ित था और गांव में ही एक डॉक्टर से इलाज करा रहा था। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन समय पर उपचार नहीं मिल पाया। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। हालांकि, अभी तक परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है। एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मालिक ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आती है, तो जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

You missed

error: Content is protected !!