Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
हल्द्वानी (संवाद-सूत्र)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज बड़ी योजनाओं का लोकार्पण एवं ईजा बैणी महोत्सव में शामिल होने के कार्यक्रम का काले गुब्बारों के साथ विरोध करते कई युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद हिरासत में ले लिया। यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू की अगवाई में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के हल्द्वानी दौरे का जोरदार विरोध किया। इसदौरान कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस को कड़ा संघर्ष करना पड़ा। हेमन्त साहू ने कहा मुख्यमंत्री जनहित के बजाय केवल कोरी घोषणा कर रहे हैं ।प्रदेश की कोई सड़क ऐसी नही जिसमे गîक्के न हो। सरकारी अस्पताल बीमारी की हालत से गुजर रहे है। अटल आयुष्मान कार्ड शोपीस बनकर रह गये। युवा रोजगार के लिये भटक रहे, पहाड़ों में अतिक्रमण के नाम सैकड़ों वर्षों से निवास कर रोजी रोटी चलाने वालों को उजड़ा जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। साहू ने कहा राजपुरा जवाहर नगर में करीब 30 हजार से अधिक की आबादी निवास करती है। वर्षों से तहसील दिवस समेत सैकड़ो बार सीएम को ज्ञापन भेजकर सीवर लाइन के निर्माण की मांग कर चुके हैं। लेकिन कोई कार्यवाही नही होने से जनता को अभी भी खुले में शौच के लिये जाना पड़ रहा है। प्रीती आर्या ने जाम से निजात दिलाने के लिये आईएसबीटी के निर्माण की मांग रखते हुये कहा मुख्यमंत्री को हवाई घोषणा व दौरे के बजाय प्रदेश हित ठोस रणनीति के तहत योजनाओं को शुरू करना चाहिये।
गिरफ्तार होने वालों मे प्रीती आर्या, सचिन राठौर, सन्दीप भैसोड़ा, दीपा खत्री, काजल आर्या, कमलेश आर्या, मयंक गोस्वामी, साहिल राज, रमेश कुमार, नंदनी खत्री आदि शामिल थे।

 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!