Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गूलरभोज। आज नगर पंचायत कार्यालय गूलरभोज में नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी  मनोज दास ने कार्यभार  ग्रहण किया नगर पंचायत पहुंचे निवर्तमान सतीश चुघ  ने अपने सहयोगी साथियों के साथ मिलकर स्वागत किया। एवं उनके सफल कार्यकाल के लिए उनको शुभकामनाएं दी।

  इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने कहा गूलरभोज नगर पंचायत क्षेत्र का विकास करने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करेंगे।

   इस दौरान नगर पंचायत प्रत्याशी सतीश चुघ, सभासद भाई भूपेंद्र आर्य, सभासद गोविंद राजभर , सभासद  नरेश घरामी, भाजपा के वरिष्ठ नेता  महेंद्र सिंह पानू, जगदीश सिंह,   निर्मल मंडल,  इंद्र सिंह मेहता,  खड़क सिंह  आदि लोग मौजूद रहे।

 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!