
(रिपोर्ट – सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखण्ड)
गदरपुर। आगामी लोकसभा चुनाव को शांति तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन जुट गया है। मंगलवार को थाना क्षेत्र गदरपुर में आईटीबीपी व स्थानीय पुलिस ने साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला।
इस दौरान जवानों ने स्थानीय लोगों को अफवाह पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया।
एसओ भुवन चन्द्र जोशी के नेतृत्व में शाम को आईटीबीपी व स्थानीय पुलिस बल द्वारा कस्बा मे फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों को भरोसा दिलाया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन हर तरह से तैयार है।
साथ लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वाले की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया तथा लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उनसे शांति, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की गयी।
इस मौके पर एसओ भुवन चन्द्र जोशी, एसआई कपिल कांबोज, एसआई असरफ अली, मुखविंदर सिंह, भूपेंद्र कुमार, बसंत कुमार सहित पुलिस कर्मी मौजूद थे।