
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
काशीपुर (संवाद सूत्र)। कोतवाली परिसर के मालखाने में रखे 12.48 लाख रुपये गायब हो गए हैं। मामले में पुलिस के उच्च अधिकारियों की जांच के बाद कोतवाली के एसएसआई की तहरीर पर सेवानिवृत्त मालखाना मोहर्रिर एएसआई समेत तीन के खिलाफ केस कराया गया है। मामले की जांच कोतवाली प्रभारी को सौंपी गई है।
काशीपुर कोतवाली के एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने कोतवाली के मालखाने में रखे 12 लाख 48 हजार रुपये गायब होने के मामले में केस दर्ज कराया है। तहरीर में कहा कि एफआईआर नंबर 246/2017 धारा 302 आईपीसी से संबंधित माल पुलिंदा, जिसमें 12 लाख 48 हजार रुपये थे, गायब मिले। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को मिलने पर जांच की गई।
सूत्रों के मुताबिक जांच में स्पष्ट रूप से यह पाया गया कि यह रकम थाने के मुख्य कार्यालय में बने कोत में रखी अलमारी में रखी गई थी। इसकी चाबी थाना कार्यालय में नियुक्त मुंशी के पास रहती थी। थाना कार्यालय में रखी मालखाने अलमारी की एकमात्र चाबी मालखाने में तैनात मालखाना मोहर्रिर/मालखाना मुंशी के की ओर से ही प्रयोग में लाई जाती थी।
एसएसआई मिश्रा ने बताया कि अप्रैल 2023 में तत्कालीन मालखाना मोहर्रिर एएसआई सुदेश कुमार ने उन्हें आलमारी में उक्त माल दिखाया था। अगस्त में नवनियुक्त मालखाना मोहर्रिर हेड कांस्टेबल महेश पंत को चार्ज देने के दौरान उक्त माल अलमारी में मौजूद नहीं मिला। अलमारी की एकमात्र चाबी तत्कालीन मालखाना मोहर्रिर एएसआई सुदेश कुमार, नवनियुक्त मालखाना मोहर्रिर हेड कांस्टेबल महेश पंत और मालखाना मुंशी 3- कांस्टेबल खुशाल सिंह के पास रहती थी। जांच में प्रारंभिक रूप से इन तीनों को ही इस मामले में दोषी माना गया है। तीनों के विरुद्ध धारा 409 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कोतवाल मनोज रतूड़ी स्वयं कर रहे हैं।
कोतवाली मालखाने से गायब हुई रकम वर्ष 2016 में हुई नोटबंदी के बाद की है। इस दौरान मालखाने के कई मोहर्रिर बदल चुके हैं। इस मामले की जांच की जा रही है। घटना का तो अगस्त-सितंबर 2023 में पता चला था, जब नवनियुक्त मालखाना मोहर्रिर को चार्ज दिया गया। – मनोज रतूड़ी, कोतवाली प्रभारी।
कोतवाली मालखाने से 12 लाख 48 हजार रुपये गायब या चोरी होने के मामले में धारा 409 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच के बाद एसएसआई की तहरीर पर वर्तमान में सेवानिवृत मालखाना मोहर्रिर एएसआई सुदेश कुमार, नवनियुक्त मालखाना मोहर्रिर हेड कांस्टेबल महेश पंत और मालखाना मुंशी 3- कांस्टेबल खुशाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की कोतवाली प्रभारी द्वारा जांच की जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी – अनुषा बडौला, सीओ, काशीपुर क्षेत्र।