(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। सरस्वती शिशु मंदिर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गदरपुर उधम सिंह नगर द्वारा ग्राम कुलवंत नगर में एक ग्राम गोष्ठी आयोजित की गई।
शनिवार को आयोजित गोष्ठी में शिक्षाप्रद तथा मोबाइल से होने वाले दुरुप्रयोग के बारे में जानकारी दी।
बताया कि मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन से मानव शरीर को नुकसान हो सकता है। * स्मार्ट मोबाइल फोन के इस युग में इंटरनेट होने से बच्चों को गलत जानकारियां भी मिलती है। * ज्यादा मोबाइल फोन के उपयोग के कारण छात्रों की पढ़ाई-लिखाई बहुत कमजोर हो रही है। * रात-रात भर मोबाइल का इस्तेमाल लोगों के दिमाग को कमजोर बना देता हैं। संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रधानाचार्य श्रीमान धीरज पंत जी ने भैया बहनों से निवेदन किया कि संस्कार संस्कारों का महत्त्व: मानव जीवन में संस्कारों का अत्यधिक महत्त्व है । संस्कारों का सर्वाधिक महत्त्व मानवीय चित्त की शुद्धि के लिए है । इस दौरान प्रधानाचार्य धीरज पंत ने बताया कि संस्कारों के द्वारा ही मनुष्य का चरित्र निर्माण होता है और विचारों के अनुरूप संस्कार; क्योंकि चरित्र ही वह धुरी है, जिस पर मनुष्य का जीवन सुख, शान्ति और मान-सम्मान को प्राप्त करता है, इसलिए हमे हमेशा सबका सम्मान करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य धीरज पंत, योगेंद्र शर्मा, पंडित सुखदेव शर्मा, संतलाल, विशंभर लाल, इंद्रजीत अनेजा, नवीन, इंद्रजीत, राजू मुंजाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। प्रधानाचार्य श्रीमान धीरज पंत जी ने भैया बहनों से निवेदन किया की संस्कार युक्त जीवन का बहुत लाभ होता है इसलिए हमारे संस्कार ही हमारे साथ रहते हैं