Spread the love

(रिर्पोट -सागर धमीजा)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। विधानसभा गदरपुर के ग्राम साकेनिया के निकट भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय श्री नरेश हुडिया जी के छोटे भाई विजय हुडिया जी एवं राजेंद्र अरोड़ा जी का नवनिर्मित 🏩द रॉयल रिसोर्ट (बारात घर) में 🪷 भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री जोगेंद्र पुंडीर जी के पहुंचने पर उनका पुष्प 💐 गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह भेंट देकर स्वागत किया गया।

     इस दौरान  उन्होंने कहा कि रिसार्ट खुलने से इस क्षेत्र को एक नई पहचान मिली है, जिससे ग्रामीणों लोगों के साथ शहरी लोगों दोनों को लाभ मिलेगा। उन्होंने रिसार्ट के मालिक  को बधाई देते हुए कहा कि गदरपुर क्षेत्र को निखारने का काम उन्होंने किया है।

  इस शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता श्री अशोक हुडिया जी, हरलोक सिंह नामधारी जी, चकित हुडिया जी, जसवीर चीमा जी, मनोज शर्मा जी, राकेश भुड्डी जी , भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप राणा जी, मुनि भुसरी जी, विकास शर्मा जी तथा भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा किसान मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!