Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने सोमवार को राजस्व, कृषि संख्यिकी टीम के साथ गदरपुर के ग्राम मसीत में किसान के खेत में पहुॅचकर अपने सामने क्रॉप कटिंग करवाई। उन्होंने किसान से बोये गये बीज, फसल उत्पादन हेतु उपयोग में लाये गये उर्वरकों, कीटनाशकों, सिंचाई आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। सीडीओ ने बताया कि क्रॉप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसल का औसत उत्पादन व उपज के आकड़े तैयार किये जाते हैं।

   इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रट आशिमा गोयल, ग्राम प्रधान पति हॉजी रिजवान हुसैन सहित ग्रामीण वासी आदि मौजूद थे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!