
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाखुश होकर गदरपुर के विधायक अरविंद पांडेय थाना परिसर के अंदर ही धरने पर बैठ गए। मामला कि एक परिवार ने 15 एकड़ कृषि भूमि बटाई पर ली थी, जिसका चौथा हिस्सा उस परिवार को मिलना था. लेकिन खेत के मालिक ने बिना अनुमति के सारी फसल काट ली और न ही उन्हें चार माह की मजदूरी दे रहा है। पीड़ित थाना अध्यक्ष के पास कई बार वह अपनी तहरीर लेकर आए. लेकिन हमेशा टालमटोल कर उन्हें वापस भेज दिया गया, जिसके बाद वह विधायक अरविन्द पाण्डेय के पास पहुंचे, विधायक अरविन्द पाण्डेय द्वारा so से फोन पर वार्तालाप किया परन्तु तब भी बाद में कोई निष्कर्ष नहीं निकाला।
जिसके बाद विधायक अरविंद पांडेय पीड़ित परिवार के साथ आए और थाने परिसर पर धरने में बैठ गए. विधायक का कहना है कि गदरपुर पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे परिवार को मजबूरन धरने देने का निर्णय लेना पड़ा।
पीड़ित परिवार भी था मौजूद
मौके पर मौजूद पीड़िता सोनाली ने बताया कि थाना अध्यक्ष के पास कई बार वह अपनी तहरीर लेकर आए. लेकिन हमेशा टालमटोल कर उन्हें वापस भेज दिया गया. सुनवाई नहीं होने के कारण हम लोग प्रदर्शन करने को बाध्य हैं। महिला ने कहा हमारी मांग हैं कि पुलिस हमें खेत के मालिक से उचित मजदूरी दिलाए।

