Spread the love

(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर।  ब्लॉक सभागार विकासखंड गदरपुर में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा विधानसभा गदरपुर के अंतर्गत आयोजित #संपूर्णता_अभियान का समापन हुआ।

    प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी के प्रेरणादायी नेतृत्व में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम’ के अंतर्गत #संपूर्णता_अभियान से स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, टीकाकरण, कृषि, सामाजिक विकास पर किए जा रहे कार्यों एवं सेवाओं से जन जन लाभान्वित हो रहा है।

 कार्यक्रम के दौरान, संपूर्णता अभियान के लक्ष्यानुसार उत्कृष्ट कार्य करने वालो को ब्लॉक सभागार विकासखंड गदरपुर में विधायक अरविन्द पाण्डेय द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र के प्रभारी डॉक्टर संजीव सरना एवं आरबीएसके के डॉक्टर विकास सचान, ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर नेशनल हेलथ मिशन मो. रिजवान को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।एवं उसके अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को भी सम्मानित किया गया।

   इस दौरान डॉक्टर संजीव सरना ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अनेक कार्यक्रम 04जुलाई से 30सितंबर तक संचालित किए जा रहे थे, जिसका समापन हो चुका है, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चों को पोषित भोजन उपलब्ध कराना, समय पर टीकाकरण एवं अन्य उपचार उपलब्ध कराना। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए महिलाओं एवं बच्चों को पोषित भोजन उपलब्ध कराना, समय पर टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया, एवं इसके अतिरिक्त साक्षरता का प्रतिशत् बढ़ाना, कन्या भू्रण हत्या रोकना, केवल कन्या का संतान वाले दम्पतीयों को कन्या पालन-पोषण शिक्षा आदि में सरकारी सहायता देना, महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में सहायता करना आदि  मौजूद रहे। 

इस मौके पर राकेश भुद्दी, राजीव पपनेजा, संतोष गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!