Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

देहरादून (संवाद सूत्र)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बुधवार को उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधि मंडल के साथ महामहिम राज्यपाल ले. जन. गुरमीत सिंह से राजभवन में मुलाकात कर उन्हें राज्य में घटित विभिन्न घटनाओं के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में छह बिंदुओ पर संज्ञान लेने की अपील की गई है जिसमें भाजपा सरकार के विगत ढाई वर्ष के कार्यकाल में महिलाओं पर हुए अत्याचार, बलात्कार एवं हत्या की घटनाओं को राज्यपाल के संज्ञान में लाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। उत्तराखण्ड सरकार के कृषि मंत्री गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों के मामले में विशेष न्यायाधीश सतर्कता मनीष मिश्रा की अदालत द्वारा मुकदमा चलाये जाने अनुमति के निर्देश पर कार्रवाई करने एवं रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर की जा रही हथियारों की तस्करी की जांच एनआईए से कराये जाने एवं जनपद हरिद्वार के सोहलपुर निवासी तसलीम नामक व्यक्ति की पुलिस द्वारा पिटाई किये जाने एवं पानी में डुबोकर मारने की घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!