
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
किच्छा (संवाद सूत्र)। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी हैं। उनका कहना है कि विधायक का बयान आपत्तिजनक है। भाजपा का विधायक बंगाली समाज पर टिप्पणी कर रहे हैं और मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष जवाब नहीं दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देशभक्ति के मामले में बंगाली समाज हमेशा आगे रहा हैं। वे विधायक के माफी मांगने पर सहमत नहीं है। इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए। कहा कि भाजपा विधायक के बयान को निजी मत बता रही है। लेकिन अगर कोई कांग्रेस विधायक बयान देता तो भाजपा निजी मत मानने को तैयार नहीं होती। कहा कि अगर दो तीन महीने में विधानसभा सत्र होता है तो सरकार से इस मसले में जवाब सदन में मांगा जाएगा।
उन्होंने एसएसपी मंजूनाथ टीसी के तबादले पर कहा कि अफसर के कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार हुआ था। जमीनों पर कब्जे कराए गए और अवैध खनन, ओवरलोडिंग का खेल हुआ। कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने कभी इतना भ्रष्टाचार नहीं देखा। उन्होंने कहा कि अगर 2027 में कांग्रेस की सरकार आती है तो अफसर के ढाई और सरकार के कार्यकाल की जांच कराएंगे। वहीं पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने भी विधायक चौहान के बयान को आपत्तिजनक बताया।