Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रूद्रपुर (संवाद सूत्र)। भाजपा नेता के बेटे पर जानलेवा हमला के मामले में फरार दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित करने के साथ ही पुलिस ने उनके घरों पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया था।

     भाजपा नेता के बेटे पर जानलेवा हमला के मामले में फरार दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित करने के साथ ही पुलिस ने उनके घरों पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया था। पूरी घटना का मुख्य साजिशकर्ता सहित सात आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। एसएसपी ने बताया कि बताया कि सभी अभियुक्तों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।

    बृहस्पतिवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस कार्यालय सभागार में बताया कि मेट्रोपोलिस काॅलोनी निवासी भाजपा नेता मधु राय के बेटे पीयूष पर 18 अगस्त की रात पांच नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर नामजद आरोपियों एमआरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष विक्रांत फुटेला, उसका भतीजा अक्षय फुटेला, कपिल हुड़िया और मैनेजर विकास गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

फरार पांच हमलावराें पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा था। 30 अगस्त को पंतनगर पुलिस ने इनामी आरोपी राहुल शर्मा निवासी भदईपुरा और पवन कुमार निवासी जगतपुरा ट्रांजिट कैंप को संजय वन से गिरफ्तार किया था। राहुल के पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस और पवन से लोहे की रॉड बरामद हुई थी। एसटीएफ ने अभियुक्त खेमराज चौहान उर्फ रिंकू निवासी फूलसुंगा को दक्ष चौराहे के पास से गिरफ्तार किया था।

    इधर बृहस्पतिवार को वनखंडी मंदिर के पास सिडकुल से फरार इनामी बदमाश अवनीश यादव उर्फ छोटू निवासी भदईपुरा और हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी बिंदुखेड़ा को गिरफ्तार किया गया। अवनीश से 12 बोर का तमंचा, कारतूस और हरप्रीत से लोहे की रॉड बरामद की गई है। हरप्रीत पर रुद्रपुर कोतवाली में पहले से दो केस दर्ज हैं।

   नामजद अभियुक्तों ने हमलावरों को दिए थे रुपये और संसाधन
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि विवेचना में घटना से जुड़े अहम साक्ष्य मिले हैं। ओमेक्स रोड पर सीसीटीवी फुटेज में नामजद चार अभियुक्त पांच हमलावरों से मीटिंग करते दिख रहे हैं। नामजद अभियुक्तों ने ही वारदात को अंजाम देने के लिए हमलावरों को रुपये और संसाधन मुहैया कराए थे। हमलावरों को बाहर भगाने की योजना थी। विक्रांत फुटेला और कपिल हुड़िया का आपराधिक इतिहास खंगालते हुए अच्छी चार्जशीट अदालत में दाखिल की जाएगी। गुंडागर्दी और एक्सटॉर्शन से विक्रांत ने कितनी संपत्ति अर्जित की है, उसका हिसाब करेंगे। गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्तीकरण और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!