World news flat vector icon. News symbol logo illustration. Business concept simple flat pictogram on isolated background.
Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

बाजपुर (संवाद सूत्र)। भाकियू के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा और एसएसआई के बीच मंगलवार को बहस हो गई। इससे नाराज विक्की रंधावा ने किसानों के साथ कोतवाली गेट पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताते हुए उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की। बाद में कोतवाल नरेश चौहान ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया।

    भाकियू के कुमायूं मंडल अध्यक्ष रंधावा ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। बीते दिनों उनके एक ट्रक से एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद पुलिस ने उनका ट्रक सीज कर दिया था। उस ट्रक को रिलीज कराने के लिए वह पैरवी कर रहे थे। विक्की ने आरोप लगाया कि वह मंगलवार को कोर्ट में कोतवाली पुलिस के एक जवान ने उनसे 500 रुपये सुविधा शुल्क मांगा था, जिसकी शिकायत करने वह कोतवाली गए थे। आरोप है कि एसएसआई उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टा उन्हीं से अभद्रता करने लगे। साथ ही एसएसआई ने उनके साथ अभद्रता की। इससे नाराज होकर वह कोतवाली गेट पर धरना देने बैठ गए। विक्की को धरने पर बैठा देख अन्य किसान भी वहां पहुंच गए।

    भाकियू के मंडल अध्यक्ष रंधावा ने कहा कि कोतवाली में शिकायत करने आने वालों के साथ ऐसा बर्ताव हो रहा है। जब हमारे साथ पुलिस ऐसा बर्ताव करेगी तो फिर आम लोग जो कोतवाली आते हैं उनके साथ कैसा बर्ताव करती होगी। धरने के बीच कोतवाल नरेश चौहान ने पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया। कोतवाल चौहान ने कहा कि उनका कोई भी कर्मी सुविधा शुल्क की डिमांड नहीं कर सकता। अगर उसके खिलाफ कोई भी सबूत हैं तो प्रस्तुत करें, तुरंत वह एक्शन लेंगे।

    इस मौके पर भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा, रजनीत सिंह सोनू, हरप्रीत सिंह निज्जर, गगन सरना, रतन बाजवा, निशान सिंह, सन्नी खैरा, सोनी आदि किसान मौजूद रहे। 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!