Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर (संवाद सूत्र)। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में तैनात एक सिपाही पर मारपीट की शिकायत करने आए भाई-बहन से बदसलूकी और थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। पीड़ित ने सीओ सिटी को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

    रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में तैनात एक सिपाही पर मारपीट की शिकायत करने आए भाई-बहन से बदसलूकी और थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। पीड़ित ने सीओ सिटी को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

     बुधवार को वार्ड 23 रंपुरा निवासी शकुंलता देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 30 जुलाई की आधी रात आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने घर में घुसकर उसे और भाई को पीटा था। आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया था। वे जान बचाकर इस मामले की शिकायत करने के लिए रंपुरा चौकी गए थे। आरोप है कि एक पुलिस कर्मी ने शिकायत सुनने के बजाय धक्का देकर गिरा दिया। उसे और भाई को थप्पड़ मारकर चौकी से बाहर कर दिया। उन्होंने कहा कि डाक्टर ने भी बिना पुलिस कर्मियों को लाए मेडिकल कराने से इन्कार कर दिया था। इसके बाद उसने सीओ सिटी को शिकायती पत्र देकर मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

    कहा कि अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मी पर भी कार्रवाई की जाए। इस संबंध में सीओ सिटी से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इधर, एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला नहीं है। अगर कोई शिकायत आएगी तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!