
(रिपोर्ट – सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। विकासखंड गदरपुर में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय संवेदीकरण एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। विकासखंड गदरपुर सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकासखंड गदरपुर में राजपाल सिंह चौहान द्वारा किया गया। कार्यशाला में मंचासीन खंड विकास अधिकारी गदरपुर आतिया परवेज, सहायक विकासखंड अधिकारी शेखर जोशी सहित विकासखंड गदरपुर के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उक्त कार्य शैली में भारतीय मानक ब्यूरो के रिसर्च पर्सन दीपक कुमार पांडे द्वारा ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों को और ग्राम प्रधानो को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा कृषि एवं निर्माण के लिए निर्धारित मांगो की जानकारी दी।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को बताया गया कि किस प्रकार से भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निर्धारित मानकों का पालन करने से निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में सुधार किया जा सकता है साथ ही किसान कृषक अपने उत्पादों में गुणवत्ता लाकर अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकते हैं, भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा जनपद उधम सिंह नगर के प्रत्येक विकासखंड में ग्राम पंचायत संवेदीकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला कार्यक्रम अलग अलग तिथियां में आयोजित किया जा रहे हैं उक्त बैठक में विकासखंड अधिकारी आतिया परवेज द्वारा कार्यशाला को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए उक्त कार्यशाला के विषय वस्तु को अधिक अत्यधिक जन उपयोगी बताया गया।